शाजी थामस
दीपका/कोरबा।थाना दीपका पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिलें जब्त की हैं, जबकि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
प्रार्थी किरण कुमार यादव ने दिनांक 26 जुलाई 2025 को थाना दीपका में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर दीपका पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। जांच के दौरान बालौदा निवासी सुनील देवार (पिता: राजेन्द्र देवार, उम्र 24 वर्ष) को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी सुनील देवार ने कबूला कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चार अलग-अलग स्थानों से निम्न मोटरसाइकिलें बरामद की हीरो एचएफ डिलक्सनंबर: CG12AY4211चेचिस नं: MBLHAW039KHB05107इंजन नं: HA11ENKHB101912. होंडा सीबी साइननंबर: CG12AW1976चेचिस नं: ME4JC65ACJ7044011इंजन नं: JC65E720697003. हीरो स्प्लेंडर प्लसनंबर: CG12BK4368चेचिस नं: MBLHAW234P4E11630इंजन नं: HA11E8P4E460364. टीव्हीएस लूना(नंबर दर्ज नहीं)
आरोपी सुनील देवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही अन्य गिरफ्तारियों की संभावना है।
दीपका पुलिस की इस सक्रियता और त्वरित कार्रवाई से न सिर्फ बाइक चोरी के मामलों में बड़ी सफलता मिली है, बल्कि क्षेत्र में अपराधियों के हौसले भी पस्त हुए हैं। आम नागरिकों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना करते हुए राहत की सांस ली है।