शाजी थामस
दीपका।भाजपा महिला मोर्चा मंडल दीपका की अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद श्रीमती ज्योति तिवारी के नेतृत्व में सावन के पावन अवसर पर सावन महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया गया।
इस आयोजन में क्षेत्र की सैकड़ों सुहागिन बहनों ने पारंपरिक श्रृंगार एवं उल्लास के साथ भाग लेकर उत्सव की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद राजपूत की धर्मपत्नी श्रीमती सविता सिंह राजपूत तथा नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता साहू उपस्थित रहीं। साथ ही कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से मौजूद रहीं:भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती ज्योति तिवारी,श्रीमती रूबी सिंह, हेमलता सोनी, अन्नू साहू, प्रीति सोनी,मोर्चा की उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता पटेल एवं मधु राठौर।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान राधा-कृष्ण के पूजन, गणेश वंदना और सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ से हुआ, जिससे वातावरण भक्तिमय और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर हो गया।
महिलाओं ने पारंपरिक आंचलिक गीतों पर एकल एवं सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए और श्रृंगार प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर “सावन सुंदरी” का खिताब श्रीमती ज्योति सिंह को प्रदान किया गया।
सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजनों को समाज की एकता और महिलाओं की रचनात्मकता को बढ़ावा देने वाला बताया। उन्होंने आयोजक टीम को बधाई दी और सभी महिलाओं को सावन महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
इस भव्य आयोजन में सैकड़ों की संख्या में वार्ड की सुहागिन बहनें उपस्थित रहीं और पूरे कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।