शाजी थामस

नई दिल्ली।हिंद खदान मजदूर फेडरेशन (एच.एम.एस.) का त्रैवार्षिक अधिवेशन राजधानी दिल्ली के ऐवान-ए-गालिब ऑडिटोरियम में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण अधिवेशन में देशभर से 600 से अधिक प्रतिनिधि और 50 पर्यवेक्षक शामिल हुए। इसमें संगठन के नए नेतृत्व और कार्यकारिणी का गठन किया गया।कॉमरेड सिद्धार्थ गौतम ने अधिवेशन में प्रस्ताव रखा कि हरभजन सिंह सिद्धू को हिंद खदान मजदूर फेडरेशन का महासचिव नियुक्त किया जाए। यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। साथ ही अधिवेशन ने महासचिव को कार्यालय पदाधिकारी और कार्यसमिति गठन का अधिकार भी प्रदान किया।

अध्यक्ष श्री रेशम लाल यादव कोयला मजदूर सभा, एसईसीएल, छत्तीसगढ़ कार्यकारी अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ गौतम जनता मजदूर संघ, बीसीसीएल, झारखंड उपाध्यक्ष श्री नाथू लाल पांडे कोयला मजदूर सभा, एसईसीएल महासचिव श्री हरभजन सिंह सिद्धू कोयला श्रमिक सभा, डब्ल्यूसीएल, महाराष्ट्र सह-महासचिव श्री शिव कुमार यादव, श्री अख्तर जावेद उस्मानी, श्री राघवान रघुनंदन डब्ल्यूसीएल, एसईसीएल, सीसीएल सचिव राजेश कुमार सिंह, शरद धांडे, रंजय कुमार सीसीएल, डब्ल्यूसीएल, बीसीसीएल संगठन सचिव श्री एम.पी. अग्निहोत्री, श्री विनय सिंह, श्री राकेश कुमार एनसीएल, एसईसीएल, एनसीएल कोषाध्यक्ष श्री शंकर प्रसाद बेहरा महानदी कोलफील्ड्स, ओडिशा बीसीसीएल, डब्ल्यूसीएल, ईसीएल, एनसीएल, एसईसीएल, सीसीएल से जुड़े कुल 10 वरिष्ठ प्रतिनिधियों को कार्यसमिति में नामित किया गया है। इनमें प्रमुख नाम हैं,श्री बी.एन. सिंह,श्री चंदेश्वर सिंह,श्री स.स. दे,श्री बिषुन्देओ नोनिया निराला,श्री संजीव कुमार सिंह,श्रीमती ज्योति बिसारे,श्री राधेश्याम सिंह,श्रीमती ललिता देवी।

महासचिव हरभजन सिंह सिद्धू ने अपने भाषण में ठेका प्रथा, निजीकरण और श्रमिक शोषण के विरुद्ध संगठित आंदोलन का आह्वान किया। उन्होंने कहा:> “हमारी प्राथमिकता मजदूरों के अधिकारों की रक्षा और उनकी आवाज़ को नीति-निर्माताओं तक पहुंचाना है। आने वाला समय निर्णायक संघर्ष का होगा।

“अधिवेशन में यह संकल्प लिया गया कि कोयला क्षेत्रों में काम कर रहे मजदूरों के वेतनमान, सुरक्षा, स्वास्थ्य, और पुनर्नियोजन जैसे मुद्दों पर फेडरेशन संगठित संघर्ष करेगा।

इस अवसर पर देशभर से आए सैकड़ों प्रतिनिधियों ने नवगठित नेतृत्व को बधाई दी और श्रमिक हितों की रक्षा हेतु एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!