दीपका/गेवरा।कोयला मजदूर सभा (HMS) से जुड़े दो वरिष्ठ और सक्रिय श्रमिक नेताओं अमृत लाल चंद्रा एवं तरुण राहा को दीपका क्षेत्र से संयुक्त परामर्श समिति (JCC) का क्षेत्रीय सदस्य नियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर उन्होंने केंद्रीय महामंत्री नाथूलाल पांडेय द्वारा जारी नामांकन पत्र दोनों नेताओं को सौंपा और उन्हें बधाई दी।
अमृत लाल चंद्रा, जो पूर्व में HMS दीपका परियोजना के सचिव रह चुके हैं, को संगठन के प्रति उनके लंबे समय से योगदान, निष्ठा एवं संघर्षशील छवि के लिए यह दायित्व सौंपा गया है। उनके समर्थकों द्वारा लंबे समय से JCC सदस्य बनाए जाने की मांग की जा रही थी, जिसे अब संगठन ने स्वीकार कर लिया है।
वहीं तरुण राहा, जो पहले भी JCC सदस्य रह चुके हैं, को एक बार फिर से नामांकित किया गया है। उनके अनुभव और संगठनात्मक सक्रियता को देखते हुए केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें पुनः यह जिम्मेदारी सौंपी है। उनकी पुनर्नियुक्ति से संगठन को स्थायित्व और मार्गदर्शन मिलेगा।
गौरतलब है कि दीपका क्षेत्र में पूर्व में गिरजा साहू JCC सदस्य के रूप में कार्यरत थे। अब उनके स्थान पर अमृत लाल चंद्रा को यह महत्वपूर्ण पद सौंपा गया है। वहीं तरुण राहा की वापसी से उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखा गया।इस अवसर पर HMS के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे।