शाजी थामस
दीपका, कोरबा – SECL दीपका परियोजना अंतर्गत संचालित कोल हैंडलिंग प्लांट (CHP) में गुरुवार को सैकड़ों मजदूरों ने उचित वेतन और पुनर्नियोजन की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।
मजदूरों ने कार्यस्थल पर एकजुट होकर काम का बहिष्कार कर दिया, जिससे प्लांट का संपूर्ण संचालन प्रभावित हो गया।प्रदर्शनकारी मजदूरों का आरोप है कि उन्हें वर्षों से न्यूनतम वेतन से भी कम भुगतान किया जा रहा है, और पुराने, अनुभवी श्रमिकों को बिना किसी पूर्व सूचना के सेवा से हटा दिया गया है। उन्होंने इसे पूरी तरह अन्यायपूर्ण और शोषणकारी बताया।
मजदूरों ने SECL प्रबंधन और ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
मजदूरों को निर्धारित मानक के अनुसार उचित वेतन दिया जाए,हटाए गए पुराने मजदूरों को पुनः नियोजित किया जाए,ठेका प्रथा में पारदर्शिता लाई जाए और शोषण पर रोक लगे।
इस आकस्मिक हड़ताल से परियोजना के संचालन पर सीधा असर पड़ा है। हालांकि अब तक प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
मजदूर संघों का कहना है कि यदि उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी।