कोरबा।कटघोरा थाना क्षेत्र के पोड़ीउपरोड़ा में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने एक विंगर गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में विंगर में सवार 12 शिक्षक घायल हो गए, जिनमें से 5 की हालत नाजुक बताई जा रही है।यह हादसा सुबह लगभग 8:00 बजे उस समय हुआ जब सभी शिक्षक पोड़ीउपरोड़ा के एकलव्य विद्यालय जा रहे थे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि विंगर गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे शिक्षक घायल हो गए।
मौके पर मची अफरा-तफरी, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।5 गंभीर रूप से घायल शिक्षकों को कोरबा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को नाजुक बताया है।वहीं 7 अन्य शिक्षकों को कटघोरा उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर इलाज जारी है।
डॉक्टरों ने फिलहाल घायलों की स्थिति पर कुछ भी स्पष्ट कहने से इनकार करते हुए कहा कि सभी का इलाज प्राथमिकता से किया जा रहा है।
पुलिस ने हादसे की प्राथमिक जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ट्रक की तेज रफ्तार और लापरवाही ही इस हादसे का मुख्य कारण मानी जा रही है। पुलिस द्वारा ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है।
इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम कसने और सड़क पर ट्रैफिक निगरानी बढ़ाने की सख्त जरूरत है, जिससे ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।