शाजी थामस

दीपका (कोरबा)।
दीपका-कटघोरा रोड पर बुधवार को ग्रामीण बैंक की नई भवन का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार अरोरा, क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आशीष कुमार सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक श्री उत्तम कुमार नवरंग, किशोर सोने,प्रबंधक सामान्य परिचालन और शाखा प्रबंधक सुनीत तिग्गा समेत बैंक के कई अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

शाखा उद्घाटन के अवसर पर सहायक प्रबंधक शशांक सक्सेना, अपर्णा बंजारे, निदा अंजुम, अंकित राय, सुजीत कुमार, सहित अन्य बैंक कर्मी भी मौजूद रहे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों में पंचराम जायसवाल, धरम तिवारी, रोहित जायसवाल, पार्षद कमलेश जायसवाल और अविनाश यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही।

ग्रामीणों को मिलेंगी अनेक योजनाओं का लाभ

शाखा शुभारंभ के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से कई योजनाओं की भी घोषणा की गई, जिनमें प्रमुख हैं

  • महतारी शक्ति योजना के अंतर्गत ₹25,000 का त्वरित लोन
  • सोलर रूफ योजना में ₹1,08,000 की सब्सिडी
  • गोल्ड लोन मात्र 8% वार्षिक ब्याज दर पर उपलब्ध
  • लाकर सुविधा, जिससे लोग अपनी कीमती वस्तुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकेंगे
  • जन सुरक्षा योजना में त्वरित लाभ की सुविधा
  • सभी प्रकार के लोन पर प्रक्रिया शुल्क पूर्णतः मुफ्त

सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम

श्री विनोद कुमार अरोरा ने बताया कि यह शाखा न सिर्फ बैंकिंग सेवाएं देगी, बल्कि ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मजबूत करने का माध्यम बनेगी। उन्होंने कहा कि बैंक का उद्देश्य गांव-गांव तक पहुंचकर लोगों को आसान, सुलभ और भरोसेमंद वित्तीय सेवाएं प्रदान करना है।

इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने भी बैंक की इस पहल का स्वागत किया और आशा जताई कि इससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार, स्वरोजगार और वित्तीय मजबूती का नया रास्ता मिलेगा।

ग्रामीण बैंक की इस नई शाखा से दीपका व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को अब बैंकिंग सेवाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। यह शाखा आने वाले समय में आर्थिक समावेशन की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!