कोरबा।छत्तीसगढ़ के युग पुरुष, अभिभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं राज्य के प्रथम स्वप्नदृष्टा स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी की 48वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जिलेभर में श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जननेता बिसाहू दास महंत को श्रद्धा पूर्वक स्मरण करते हुए अनेक स्थानों पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीपका नगर पालिका क्षेत्र में स्थित बाबूजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके पश्चात कोरबा शहर के घंटाघर के समीप स्थित बाबूजी की प्रतिमा स्थल पर मुख्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत पूर्व राजस्व मंत्री श्री जय सिंह अग्रवाल इन वरिष्ठ नेताओं ने स्वर्गीय बिसाहू दास महंत के योगदान को याद करते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ की आत्मा बताया और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री एवं रायगढ़ जिला प्रभारी श्री रजनीश तिवारी, तथा छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व श्रम कल्याण मंडल की सदस्य श्रीमती नवीन सिंह ने भी बाबूजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

रजनीश तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “बाबूजी एक व्यक्ति नहीं, एक विचार थे। उनके विचार आज भी हमारे मार्गदर्शक हैं। यदि हम उनके आदर्शों को आत्मसात करें तो एक बेहतर समाज और सशक्त छत्तीसगढ़ का निर्माण संभव है।

श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस जनों सहित बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया और स्वर्गीय बिसाहू दास महंत द्वारा दिखाए गए जनसेवा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने बाबूजी की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने और सामाजिक समरसता के साथ राज्य निर्माण में योगदान देने की शपथ ली।

इस पुण्यतिथि कार्यक्रम ने न केवल बिसाहू दास महंत की स्मृतियों को पुनर्जीवित किया, बल्कि उनके आदर्शों को पुनः समाज के केंद्र में स्थापित करने का संदेश भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!