शाजी थामस

कोरबा। गांधीवादी विचारधारा और सादगीपूर्ण जीवन के प्रतीक अविभाजित मध्यप्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मिनीमाता बांगो बांध के स्वप्नदृष्टा स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की 48 वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को नगर पालिका परिषद कार्यालय के समीप स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसजन और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिन्होंने स्व. महंत के जीवन दर्शन और जनसेवा के योगदान को याद किया।कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिन्होंने स्व. बिसाहू दास महंत के सिद्धांतों, जनसेवा और विकास कार्यों को याद करते हुए उन्हें नमन किया।

प्रमुख रूप से उपस्थित सांसद प्रतिनिधियों में तनवीर अहमद,पोशक दास महंत,डॉ. एम.सी. रजवाड़े,प्रशांति सिंह,,तारकेश्वर मिश्रा,अफजल अली, सेत मसीह,रोशन निर्मलकर सभी प्रतिनिधियों ने स्व. बिसाहू दास महंत के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने की बात कही। प्रतिनिधियों ने कहा कि वे क्षेत्र की जनता के साथ उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री रजनीश तिवारी पार्षद रामजय सिंह,श्रीदेवी नायर, पार्षद हर्षित देवी, कमलेश जायसवाल, विशाल शुक्ला, विनोद कर्ष एवं सूरज दास मानिकपुरी, कांग्रेस नेता मनोज महतो सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर स्व. महंत के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की शपथ ली।स्व. बिसाहू दास महंत की राजनीतिक विरासत को उनके सुपुत्र एवं वर्तमान छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया है। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने उन्हें भी श्रद्धा और सम्मान के साथ याद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!