शाजी थामस
रायपुर, 20 जुलाई — राजधानी रायपुर में रविवार को पारंपरिक उत्साह के साथ हरेली तिहार मनाया गया। लोक गीत, नाचा और पारंपरिक खेलों से सजे इस आयोजन में छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति की शानदार झलक देखने को मिली।इसी मौके पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना, जो एक गैर-राजनीतिक संगठन है, ने उमागोपाल को प्रदेश संगठन मंत्री नियुक्त करने की घोषणा की।
संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि उमागोपाल लंबे समय से सामाजिक आंदोलनों और छत्तीसगढ़ी अस्मिता की रक्षा के लिए सक्रिय हैं।
नया दायित्व मिलने पर उमागोपाल ने कहा, “मैं इस पद को जिम्मेदारी के रूप में स्वीकार करता हूँ और छत्तीसगढ़ के हक़, सम्मान और संस्कृति की रक्षा के लिए संघर्ष करता रहूँगा।”संगठन ने प्रदेशभर के युवाओं को जोड़ने और छत्तीसगढ़ की मूल संस्कृति को आगे बढ़ाने के संकल्प को दोहराया।