शाजी थामस
कोरबा/ उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता कर पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चैतन्य बघेल का कांग्रेस में कोई पद नहीं है, फिर भी पूरी कांग्रेस उसे बचाने सड़क पर उतर रही है।देवांगन ने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल ने शासनकाल में कोयला, शराब, चावल समेत कई घोटाले कर प्रदेश को लूटा और कांग्रेस को दस जनपथ का चारागाह बना दिया।
भाजपा सरकार बनने के बाद कोयला परिवहन सिस्टम को दोबारा ऑनलाइन कर गड़बड़ियों पर रोक लगाई गई है।उन्होंने कहा कि घोटालों के आरोपी जेल जा रहे हैं, इसलिए भूपेश बघेल बेचैन हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं।