शाजी थॉमस
कोरबा, 20 जुलाई 2025 — छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव ने आज कोरबा नगर निगम क्षेत्र में लगभग 30 करोड़ रुपये लागत के 93 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इनमें 4 करोड़ 60 लाख रुपये के 19 कार्यों का लोकार्पण और 24 करोड़ 76 लाख रुपये के 74 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।
इस अवसर पर विवेकानंद उद्यान के सामने बने अटल परिसर का उद्घाटन और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया।
कार्यक्रम में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, विधायक प्रेमचंद पटेल, महापौर संजू देवी राजपूत, सभापति नूतन सिंह ठाकुर, कलेक्टर अजीत वसंत, एसपी सिद्धार्थ तिवारी सहित जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।
उपमुख्यमंत्री श्री साव ने कोरबा को स्वच्छ एवं विकसित शहर बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की और बताया कि निगम को विकास कार्यों के लिए 280 करोड़ रुपये की राशि दी गई है। कार्यक्रम में पीएम आवास के हितग्राहियों को चाबी और स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए। निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया कि कोरबा नगर निगम ने स्वच्छता रैंकिंग में 26वें स्थान से 8वां स्थान प्राप्त किया है।