शाजी थामस
रायपुर, 18 जुलाई 2025 — छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास पर आज सुबह लगभग 6:30 बजे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापेमारी की। ईडी की तीन गाड़ियों में आई टीम ने बघेल से पूछताछ भी शुरू कर दी।
जैसे ही यह खबर सामने आई, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और बघेल समर्थकों में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता अपने-अपने नेताओं के साथ बघेल निवास के बाहर जुट गए। पुलिस ने भीड़ को काबू में रखने के लिए बैरिकेडिंग की, लेकिन गुस्साए कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की, जिससे पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई।
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए भूपेश बघेल ने कहा, “भाजपा विभिन्न एजेंसियों के जरिए विपक्ष के नेताओं को दबाना चाहती है। यह दूसरी बार है जब ईडी मेरे घर आई है, जब मैं विधानसभा में अडानी के खिलाफ सवाल उठा रहा हूँ।”
मौके पर कांग्रेस के कई पूर्व और वर्तमान विधायक भी पहुंचकर भूपेश बघेल के समर्थन में खड़े नजर आए। सोशल मीडिया पर बघेल ने खुद छापे की जानकारी साझा करते हुए लिखा कि वे किसी भी जांच से डरते नहीं हैं और हमेशा सच के साथ खड़े रहेंगे।
फिलहाल ईडी की कार्रवाई जारी है। बघेल निवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराज़गी साफ दिख रही है। इस कार्रवाई के चलते प्रदेश की राजनीति में भी हलचल मच गई है।
