कोरबा, 17 जुलाई 2025 — जिले के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके और एसपी ऑफिस के ठीक सामने बने होटल टॉप इन टाउन में बीती रात दिल दहला देने वाली घटना घटी। ट्रेनिंग के लिए शक्ति से कोरबा आई एक महिला डॉक्टर के कमरे में होटल का सफाई कर्मी खिड़की से कूदकर घुस आया और चाकू दिखाकर अनाचार का प्रयास किया।मगर महिला डॉक्टर की बहादुरी ने उसकी अस्मत बचा ली। जैसे ही आरोपी ने चाकू निकालकर धमकाया, डॉक्टर लगातार विरोध करती रही और जोर-जोर से चीखने लगी।

महिला की चीख-पुकार सुनकर घबराया आरोपी राजा खड़िया (उम्र 35 वर्ष) मौके से भाग खड़ा हुआ।जानकारी के अनुसार, शक्ति जिले से चार डॉक्टर ट्रेनिंग के लिए कोरबा आए थे, जिनमें से दो वापस लौट चुके थे। दो डॉक्टर होटल के अलग-अलग कमरों में रुके हुए थे। इन्हीं में से एक महिला डॉक्टर के साथ यह वारदात हुई।

घटना के बाद होटल में हड़कंप मच गया। होटल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की गई, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरी घटना पुलिस अधीक्षक कार्यालय से महज कुछ कदम की दूरी पर स्थित होटल में हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।पुलिस ने बताया कि आरोपी सफाई कर्मी राजा खड़िया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस घटना ने शहर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता और बहस दोनों को तेज कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!