रायपुर, 16 जुलाई 2025 — कोरबा कलेक्टर द्वारा छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को जारी नोटिस का मामला अब विधानसभा परिसर तक पहुँच गया है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कलेक्टर से नोटिस वापस लेने की मांग की है।
नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा कि भाजपा नेता ननकी राम कंवर की फोटो पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जो टिप्पणी की, वह गलत नहीं थी। उन्होंने कहा, “कलेक्टर का यह कदम लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है और उन्हें इसे वापस लेना चाहिए।
”मामला उस वक्त शुरू हुआ जब भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर ने राज्यपाल महामहिम रेमन डेका को पत्र सौंपते हुए अधिकारियों के साथ तस्वीर खिंचवाई। इस फोटो में कंवर खड़े दिखाई दे रहे थे, जबकि अधिकारी कुर्सियों पर बैठे थे। इसे फेसबुक पर साझा करते हुए पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।
इसके बाद कोरबा जिलाधीश अजीत बसंत ने जयसिंह अग्रवाल को नोटिस जारी कर तत्काल पोस्ट हटाने का निर्देश दिया।इस घटनाक्रम को लेकर अब राजनीति गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में नेताओं को सवाल पूछने और टिप्पणी करने का अधिकार है। उन्होंने कलेक्टर पर लोकतांत्रिक मूल्यों को दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह कार्यवाही अनुचित है और इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।
विधानसभा परिसर में इस मुद्दे पर चर्चा होने के बाद मामला और तूल पकड़ता दिख रहा है। आने वाले दिनों में इस पर और सियासी हलचल बढ़ने की संभावना है।