शाजी थामस
कोरबा/ इंटक संगठन से जुड़े वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री गोपाल यादव ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है।
अपने इस्तीफे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि संगठन में लगातार आत्मसम्मान को ठेस पहुंची और उनके अधिकारों का हनन किया गया, जिससे उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।
गोपाल यादव ने साफ कहा कि वे कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं और भविष्य में भी पूरी निष्ठा से कांग्रेस पार्टी के लिए काम करते रहेंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि इंटक संगठन में “वन मैन आर्मी” की नीति अपनाई जा रही है, जबकि किसी भी संगठन को सामूहिक नेतृत्व और संवाद से ही मजबूती मिलती है। इसी कारण उन्होंने कर्मचारियों के हित में काम करने के उद्देश्य से एटक संगठन से जुड़ने का निर्णय लिया।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी में काम करने के लिए एटक संगठन की ओर से किसी तरह की रोक-टोक नहीं है और वे कांग्रेस नेतृत्व द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को पहले की तरह निभाते रहेंगे।
गोपाल यादव ने कहा कि वे कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के लिए भी सक्रिय रूप से काम करते रहे हैं और आगे भी पूरी निष्ठा से करते रहेंगे।
उन्होंने बताया कि उनके इस्तीफे के बाद SECL में सक्रिय इंटक संगठन के केंद्रीय और क्षेत्रीय नेतृत्व के लिए यह आत्ममंथन करने का विषय है कि आखिर वरिष्ठ पदाधिकारी संगठन से क्यों किनारा कर रहे हैं और संगठन के भीतर गुटबाजी की स्थिति क्यों पैदा हो रही है।