शाजी थामस
गेवरा, 16 जुलाई 2025 — इंटक संगठन गेवरा क्षेत्र द्वारा गेवरा परियोजना में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के सम्मान में एक गरिमामय सम्मान समारोह एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन वर्कर्स क्लब गेवरा में किया गया।
इस अवसर पर इंटक संगठन के अध्यक्ष श्री देंमंत मिश्रा का जन्मदिन भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, साथ ही संगठन कार्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसईसीएल संचालन समिति सदस्य एवं जेबीसीसीआई सदस्य श्री गोपाल नारायण सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सम्मानित सेवानिवृत्त कर्मचारियों में श्री इंद्रपाल कंवर, श्री बोधसाय पैकरा, श्री घनश्याम सोनी, श्री दिनेश साहू, श्री निर्मल चंद्रा, श्री घूरसिग कंवर एवं श्री रामकुमार शामिल रहे।
इस आयोजन के माध्यम से संगठन ने न केवल अपने सेवानिवृत्त साथियों के योगदान को सराहा, बल्कि पर्यावरण की रक्षा का संकल्प भी लिया।