
Shaji Thomas
कोलकाता/कोल इंडिया लिमिटेड में कार्यरत कर्मचारियों के लिए स्मार्ट फोन और लैपटॉप की सुविधा सुनिश्चित करने की मांग तेज हो गई है। इस संबंध में कोयला मजदूर सभा (एच.एम.एस.) के महासचिव नथुलाल पांडेय ने कोल इंडिया के अध्यक्ष एवं मानव संसाधन निदेशक को पत्र लिखकर कर्मचारियों के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।
पत्र में कहा गया है कि कोल इंडिया लिमिटेड प्रबंधन द्वारा हाल ही में अधिकारियों के लिए स्मार्ट फोन और लैपटॉप की खरीद के लिए प्रतिपूर्ति योजना को मंज़ूरी दी गई है और इसके क्रियान्वयन के लिए परिपत्र भी जारी किया जा चुका है। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कर्मचारियों की ओर से जब भी किसी सुविधा की मांग की जाती है, तो प्रबंधन द्वारा हमेशा उसमें कटौती या अनदेखी की जाती है।
उत्पादन और परिणाम पर होगा सकारात्मक असर
एच.एम.एस. ने तर्क दिया है कि अगर कर्मचारियों को भी स्मार्ट फोन और लैपटॉप की सुविधा मिले, तो इससे उनका मनोबल बढ़ेगा और वे और बेहतर तरीके से कोयला उत्पादन में योगदान दे सकेंगे। पत्र में कहा गया है कि कोयला श्रमिकों को कोयला उद्योग की रीढ़ माना जाता है, इसलिए उनकी उपेक्षा नहीं की जानी चाहिए।
महासचिव नथुलाल पांडेय ने प्रबंधन से अपील की है कि अधिकारियों की तरह कर्मचारियों को भी स्मार्ट फोन और लैपटॉप की खरीद पर प्रतिपूर्ति का लाभ दिया जाए, ताकि उन्हें भी आधुनिक तकनीकी संसाधनों का लाभ मिल सके और वे और बेहतर ढंग से अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें।इस पत्र के माध्यम से श्रमिक संगठन ने प्रबंधन से इस दिशा में शीघ्र सकारात्मक कदम उठाने की मांग की है।