शाजी थामस
बिलासपुर/कोयला मजदूर सभा (एच.एम.एस.) ने कंपनी स्तरीय औद्योगिक संबंध वार्ता बैठक में हुई चर्चाओं के अनुरूप माइनिंग सरदार एवं ओवरसियर को 1 घंटे का चार्ज एलाउंस देने और उसके शीघ्र भुगतान की मांग को लेकर प्रबंधन को पत्र लिखा है।
महासचिव नथुलाल पांडेय द्वारा मानव संसाधन निदेशक, एसईसीएल मुख्यालय को भेजे गए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि 12 फरवरी 2025 एवं 12 अप्रैल 2025 को हुई कंपनी स्तरीय बैठकों में यह विषय प्रमुखता से रखा गया था।
बैठक में क्षेत्रीय महाप्रबंधक को नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए निर्देशित भी किया गया था, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे श्रमिकों में भारी असंतोष व्याप्त है।पत्र में कहा गया है कि माइनिंग रूल्स 1955 के नियम 60(2) के अनुसार 1 घंटे का चार्ज एलाउंस दिया जाना चाहिए और पूर्व की बैठकों में भी इस पर सहमति बनी थी।
महासचिव नथुलाल पांडेय ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र आदेश जारी कर भुगतान नहीं किया गया, तो श्रमिकों में असंतोष के चलते आंदोलन की स्थिति भी बन सकती है।एच.एम.एस. ने प्रबंधन से पुनः आग्रह किया है कि माइनिंग सरदार एवं ओवरसियर को नियमानुसार 1 घंटे का चार्ज एलाउंस तत्काल प्रभाव से भुगतान करने हेतु आदेश जारी किया जाए, ताकि श्रमिकों में व्याप्त असंतोष को दूर किया जा सके।पत्र की प्रति में उल्लेख है कि इस विषय को पूर्व में भी पत्र क्रमांक KMS/HMS/GS/JBP/78/2025 दिनांक 31-05-2025 के माध्यम से उठाया जा चुका है।
