कोरबा, 12 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज कोरबा जिले के आकांक्षी ब्लॉक कोरबा और पोंड़ीउपरोड़ा के विकासखंड स्तरीय अधिकारियों की विशेष बैठक ली। बैठक में राज्यपाल ने आकांक्षी ब्लॉक के तय इंडिकेटर्स और विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रगति लाने पर ज़ोर दिया। साथ ही, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, जलसंरक्षण, सुपोषण, सड़क सुरक्षा, स्वसहायता समूहों के सशक्तिकरण और ग्रामीणों के जीवन में बदलाव लाने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश दिए।
राज्यपाल श्री डेका ने कहा कि जीवन में बदलाव लाने और जीवन की सुरक्षा के लिए समाज में निरंतर जागरूकता अभियान चलाना बेहद ज़रूरी है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जागरूकता का ही परिणाम है कि आज लोग हाथों की सफाई और शौचालय के उपयोग को प्राथमिकता दे रहे हैं।
उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सिर्फ़ जुर्माना नहीं, बल्कि यातायात जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया और इसके लिए पुलिस अधीक्षक को विशेष कैंप लगाने के निर्देश दिए।
राज्यपाल ने टीबी, डायबिटीज और हाइपरटेंशन के मरीजों की पहचान कर समय पर उपचार सुनिश्चित करने, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने और अनुसूचित क्षेत्रों के बच्चों को समय पर पूरक पोषण आहार प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना का लाभ ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचाने पर भी ज़ोर दिया।
ड्रॉपआउट बच्चों को फिर से शिक्षा से जोड़ने, बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों में सुधार करने और 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने पालक-शिक्षक मीटिंग आयोजित कर पढ़ाई का माहौल बेहतर बनाने की सलाह दी।
राज्यपाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के तहत पौधारोपण अभियान चलाने, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, अमृत सरोवर, डबरी और तालाबों की जलधारण क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही, ग्रामीणों को जल संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक करने को कहा।
ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद को प्रोत्साहित करने, सामुदायिक भवन, जिम और लाइब्रेरी की स्थापना, स्वसहायता समूहों को सशक्त कर ‘लखपति दीदी’ बनाने और पशुपालन जैसी गतिविधियों से ग्रामीणों की आजीविका को मज़बूती देने पर भी ज़ोर दिया गया।
श्री डेका ने भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को ज़मीनी स्तर तक पहुँचाकर ज़्यादा से ज़्यादा जरूरतमंद हितग्राहियों को लाभ दिलाने की बात कही। उन्होंने पोंड़ीउपरोड़ा में भारत नेट और पीएम आवास योजना में प्रगति लाने और अधूरे मकानों को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए।
राज्यपाल ने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से भी अपील की कि वे अपने क्षेत्र के विकास कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाएँ, ताकि ज़िले का समग्र विकास हो सके।
बैठक में कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने कहा कि महामहिम राज्यपाल के निर्देशों का पालन पूरी गंभीरता से किया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी, डीएफओ श्री कुमार निशांत, जिला पंचायत सीईओ श्री दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर, एसडीएम कोरबा और पोंड़ीउपरोड़ा समेत ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।राज्यपाल श्री डेका के इस व्यापक दिशा-निर्देशों से कोरबा जिले के विकास कार्यों को नई गति और दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।