कोरबा / छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा आदिवासी नेता और पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने शनिवार को एनटीपीसी कावेरी गेस्ट हाउस में महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कोरबा जिले की कई महत्वपूर्ण और ज्वलंत समस्याओं से राज्यपाल को अवगत कराया और तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।

मुआवजा वितरण में भ्रष्टाचार की जांच की मांग

ननकी राम कंवर ने विशेष रूप से मालगांव और रलिया क्षेत्र में एसईसीएल दीपका खदान द्वारा मुआवजा वितरण में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी से कराने की अपील की।

फ्लोरा मैक्स घोटाले की सीबीआई जांच की मांग

उन्होंने फ्लोरा मैक्स के नाम पर आम जनता से अरबों रुपये की ठगी के मामले में भी सीबीआई से जांच कराने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि दोषियों को सख्त सजा मिल सके।

खनिज न्यास मद के दुरुपयोग पर चिंता

पूर्व गृहमंत्री ने राज्यपाल से ग्राम पंचायत रजगामार में जिला खनिज न्यास मद से स्वीकृत पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश देने की मांग की। साथ ही, खनिज न्यास मद की राशि के मनमानी खर्च पर रोक लगाने और उसे नियम के अनुरूप पारदर्शिता से खर्च कराने पर भी जोर दिया।

शासन के आदेशों के पूर्ण पालन की अपील

ननकी राम कंवर ने कोरबा जिले में शासन के आदेशों और उच्च अधिकारियों के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराने के लिए भी राज्यपाल से आग्रह किया।

उन्होंने कोरबा जिले में भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों के विरुद्ध निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की भी मांग रखी।राज्यपाल श्री रमेन डेका ने पूरे मामले को गंभीरता से सुनते हुए उचित स्तर पर विचार करने का आश्वासन दिया।

मुलाकात के दौरान ननकी राम कंवर ने कोरबा जिले की जनता की आवाज और समस्याओं को मजबूती से रखा, जिससे जिले में सुशासन और पारदर्शिता की उम्मीद को नया बल मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!