कोरबा, 12 जुलाई/शनिवार की रात ट्रांसपोर्टनगर स्थित पाम मॉल के बाहर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब शराब के नशे में धुत युवक-युवती ने जमकर हंगामा किया और पुलिस से भिड़ गए। हंगामे के बीच पुलिस ने दोनों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, रात करीब 12.30 बजे ओएनसी बार से शराब पीकर निकले कुछ युवक आपस में भिड़ गए और मारपीट करने लगे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली और सीएसईबी चौकी के हवलदार धनंजय सिंह नेटी समेत सिटी कोतवाली की पेट्रोलिंग टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
पुलिस की समझाइश के बावजूद दोपहिया वाहन सवार युवती साहिबा उर्फ गजाला (25) और युवक अभिषेक सिंह उर्फ छोटू (30), निवासी मुड़ापार, हंगामा करने लगे और पुलिस से जमकर बहस करने लगे। मामला बढ़ता देख पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों के खिलाफ सीएसईबी चौकी में सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच चल रही है। देर रात हुए इस घटनाक्रम से पाम मॉल क्षेत्र में हड़कंप मच गया और आसपास के लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई थी।
शहर में देर रात शराबखोरी और हंगामे की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।