कोरबा,/ जिले के होनहार युवाओं के लिए एक नई उम्मीद की किरण सामने आई है। जिला प्रशासन कोरबा एवं एनटीपीसी की संयुक्त पहल से कोरबा के प्रतिभावान और परिश्रमी युवाओं को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजी पीएससी) की परीक्षा की तैयारी के लिए रायपुर में निःशुल्क आवासीय कोचिंग, भोजन और प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा।

आर्थिक सीमाओं के बावजूद उड़ान भरने का अवसर

महंगी कोचिंग और बड़े शहरों में रहने के खर्च से परेशान युवाओं के लिए यह योजना वरदान साबित होगी। एक वर्ष की इस विशेष कोचिंग में प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा की गहन तैयारी के साथ साक्षात्कार के लिए भी मार्गदर्शन मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य जिले के उन योग्य उम्मीदवारों को मदद करना है, जो आर्थिक कारणों से अपनी प्रतिभा को अवसर में नहीं बदल पाते।

योजना की खास बातें: पूर्णतः निःशुल्क: कोचिंग, भोजन और आवास की कोई भी फीस नहीं ली जाएगी।अधिकतम एक वर्ष की गहन कोचिंग। रायपुर के प्रतिष्ठित निजी कोचिंग संस्थान में।कुल 100 सीटें, केवल कोरबा जिले के मूल निवासियों के लिए। चयन कोरबा जिले के आरक्षण रोस्टर के अनुसार किया जाएगा।

कोरबा जिले के मूल निवासी।01.01.2025 को आयु 20 से 30 वर्ष के बीच।किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण।परिवार की वार्षिक आय ₹5 लाख तक।

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार छत्तीसगढ़ राज्य के स्थायी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 06 अगस्त 2025, शाम 3:30 बजे तक है।

अधिक जानकारी और आवेदन:सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कोरबा कार्यालय, आईटीआई रामपुर, कलेक्टोरेट परिसर बिल्डिंग-प्रथम तल, कोरबा (छ.ग.) पिन कोड – 495677जिला कोरबा की वेबसाइट: www.korba.gov.in

यह अनूठी पहल कोरबा जिले के युवाओं को सीजी पीएससी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता की नई राह पर ले जाने की दिशा में बड़ा कदम है। अपने सपनों को साकार करें – आज ही आवेदन करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!