
शाजी थामस
कोरबा/छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका आज दो दिवसीय प्रवास पर कोरबा पहुँचे। एनटीपीसी गेस्ट हाउस कावेरी भवन पहुंचने पर कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर डीएफओ श्री निशांत कुमार, सहायक कलेक्टर श्री क्षितिज गुरभेले, निगमायुक्त श्री आशुतोष पांडेय सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं एनटीपीसी के अधिकारी भी मौजूद रहे।महामहिम राज्यपाल के प्रवास के दूसरे दिन, 12 जुलाई को सुबह 9.45 बजे वे कावेरी भवन से प्रस्थान कर 9.55 बजे कलेक्टोरेट पहुँचेंगे।
यहां वे “एक पेड़ माँ के नाम” पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 11.50 बजे कलेक्टोरेट से प्रस्थान कर लंच करेंगे।
दोपहर 1 बजे महामहिम राज्यपाल पोड़ी उपरोड़ा के लिए रवाना होंगे और दोपहर 1.30 बजे वहां भी “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम में शामिल होकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे अपरान्ह 3 बजे राजभवन रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
राज्यपाल के आगमन से जिले में उत्साह का वातावरण है, और प्रशासनिक तैयारियाँ भी पूर्ण कर ली गई हैं।