शाजी थॉमस

तैयारी जितनी मज़बूत, सुरक्षा उतनी अटूट!”

कोरबा, गुरुवार:
एसईसीएल गेवरा खदान के View Point पर गुरुवार को एक रोमांचक और हैरतअंगेज़ Mega Mock Drill का आयोजन किया गया।

इस संयुक्त अभ्यास में सीआईएसएफ, एसईसीएल की रेस्क्यू टीम, फायर विंग, एसडीआरएफ आपदा मित्र, जिला कोरबा फायर विंग, दीपका थाना बल, एनसीसी कैडेट्स, सीआईएसएफ एनटीपीसी कोरबा फायर विंग और एनसीएच हॉस्पिटल ने दमदार अंदाज़ में हिस्सा लिया।

अभ्यास की थीम बेहद चुनौतीपूर्ण थी — गेवरा View Point पर अचानक हुए भूस्खलन में पाँच मज़दूर घायल हो जाते हैं, और इसके बाद सीआईएसएफ समेत तमाम रेस्क्यू एजेंसियाँ मौके पर बिजली की रफ्तार से पहुँचकर राहत और बचाव कार्य में जुट जाती हैं।

रेस्क्यू टीमों ने घायल मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने से लेकर फर्स्ट एड और इमरजेंसी व्यवस्थाओं तक अपनी कुशलता और साहस का ज़बरदस्त प्रदर्शन किया, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

इस मेगा इवेंट में सीआईएसएफ के वरिष्ठ कमांडेंट नागेंद्र कुमार झा, एसईसीएल गेवरा के महाप्रबंधक श्री अरुण कुमार त्यागी, महाप्रबंधक रेस्क्यू श्री मनोज विश्नोई, महाप्रबंधक परियोजना श्री आर बी सिंधूर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। श्री अरुण कुमार त्यागी ने संयुक्त अभ्यास में शामिल सभी एजेंसियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की मॉक ड्रिल से रियल सिचुएशन में रेस्क्यू ऑपरेशन की ताकत और समन्वय क्षमता को कई गुना बढ़ाया जा सकता है।

इस धमाकेदार मॉक ड्रिल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि गेवरा खदान की सुरक्षा टीम हर आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!