कोरबा, 9 जुलाई 2025 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय, हरदीबाजार की स्कूल प्रबंधन समिति में भूपेंद्र कुमार जायसवाल उर्फ गुलशन जयसवाल को कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
यह नियुक्ति श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत (सांसद, कोरबा) जारी किया गया। नियुक्ति में उल्लेख किया गया कि गुलशन जायसवाल, निवासी ग्राम हरदीबाजार, जिला कोरबा, विद्यालय की प्रबंधन समिति में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं और विश्वास जताया कि वे विद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। वही कोयलांचल गेवरा दीपका क्षेत्र समेत कोरबा जिले भर के कांग्रेस नेताओं ने इस नियुक्ति को लेकर गुलशन को बधाइयां दी।
