दीपका, 8 जुलाई 2025 — दीपका नगर पालिका ने छत्तीसगढ़ रेलवे विभाग (CEWRL) पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 31 लाख 99 हजार रुपये की पेनल्टी वसूल की है।
यह कार्रवाई चाकाबुडा और कृष्णा नगर में रेलवे के कार्य के दौरान नगर पालिका द्वारा स्थापित पेयजल पाइपलाइन को बिना अनुमति तोड़े जाने पर की गई।
घटना के बाद नगर पालिका ने तत्काल हाइवा पोकलैंड, ट्रैक्टर समेत-11 वाहनों की जब्ती कराई।
इस पूरे प्रकरण में कटघोरा एसडीएम की मध्यस्थता से आपसी समझौता हुआ, जिसके तहत CEWRL ने नुकसानी की भरपाई करते हुए यह बड़ी रकम नगर पालिका को अदा की।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश गुप्ता ने बताया कि यह पहली बार है जब दीपका नगर पालिका ने किसी एजेंसी पर इतनी बड़ी पेनल्टी लगाकर वसूल की है।
पाइपलाइन तोड़े जाने के चलते गर्मी के दिनों में क्षेत्रवासियों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ा। इस मुद्दे को नगर पालिका के पार्षद एवं पीआईसी मेंबर अरुणीश तिवारी ने गंभीरता से लिया और जिलाधीश को लिखित शिकायत सौंपी। साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत ने भी स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों और जिलाधीश से चर्चा कर समस्या के शीघ्र समाधान पर बल दिया।
नगर पालिका की इस तत्परता और ठोस कार्रवाई से न सिर्फ प्रभावित क्षेत्रवासियों को राहत मिली, बल्कि भविष्य में भी किसी एजेंसी द्वारा बिना अनुमति कार्य करने पर कार्रवाई का स्पष्ट संदेश गया है।
क्षेत्र में नगर पालिका की इस पहल की खूब सराहना हो रही है, और नागरिकों को उम्मीद है कि आगे भी इस तरह सार्वजनिक हितों की रक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।