Shaji Thomas
दीपका, 7 जुलाई 2025दीपका क्षेत्र स्थित प्रगति नगर कॉलोनी में लगातार बारिश के कारण जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। जल निकासी की व्यवस्था ठीक न होने से कॉलोनी के कर्मचारियों के आवासों में पानी घुस गया, जिससे उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ा।
इस स्थिति को लेकर भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन (बीकेएमएस), बिलासपुर द्वारा एसईसीएल दीपका क्षेत्र के महाप्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपा गया है।
ज्ञापन में बताया गया कि 6 जुलाई 2025 को केवल चार घंटे की बारिश से कॉलोनी के कई मकान, एकता नगर और दीपका हास्पिटल परिसर पानी में डूब गए। कर्मचारियों के लाखों रुपये के सामानों को नुकसान पहुंचा और कई परिवारों को रात में ही शिफ्ट होकर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा।
बीकेएमएस के क्षेत्रीय संयोजक मनोज सिंह ने ज्ञापन में प्रबंधन की लापरवाही को उजागर करते हुए लिखा कि संगठन द्वारा पूर्व में कई बार जलनिकासी व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर ध्यानाकर्षण कराया गया था, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। वर्षों से इस समस्या की पुनरावृत्ति हो रही है, जिससे प्रबंधन की उदासीनता और लापरवाही साफ झलकती है।
ज्ञापन में प्रमुख मांगें:जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान हेतु त्वरित योजना और कार्यवाही की जाए।कर्मचारियों को हुए नुकसान की भरपाई का प्रबंध किया जाए।ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।
संगठन ने यह भी चेताया कि यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आगे संगठनात्मक रूप से चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।
