दीपका, 8 जुलाई 2025 — दीपका संकुल अंतर्गत प्राथमिक शाला दीपका बस्ती में सोमवार को शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। नवप्रवेशी बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद् दीपका की उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता साहू रहीं।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना से हुई।इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 5 की पार्षद श्रीमती ज्योति तिवारी, वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद श्रीमती सविता कंवर, दीपका संकुल की प्राचार्या श्रीमती आशालता कौशिक, संकुल प्रभारी श्री भवदीप कुमार दुबे, कृष्णानगर के प्रधानपाठक श्री फत्ते सिंह नेटी, SMC की उपाध्यक्ष श्रीमती आरती कंवर सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

अतिथियों द्वारा शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला गया और शासन की मूलभूत शैक्षणिक योजनाओं की जानकारी दी गई। संकुल प्रभारी व प्रधानपाठक ने पालकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को शत-प्रतिशत स्कूल में प्रवेश दिलाएं और नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें।

नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत पारंपरिक विधि से किया गया — हथेली पर छाप, तिलक, पगड़ी पहनाकर, नाम के बैनर और पुष्पमालाओं के साथ। बच्चों को शासन द्वारा निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें वितरित की गईं और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती सेवती केंवट ने किया। दीपका बस्ती की प्रधान पाठिका श्रीमती यामिनी सिंह राठौर ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।

शिक्षक श्री तिजराम चौहान ने शैक्षणिक गुणवत्ता और बच्चों की रुचियों को विकसित करने पर बल दिया।शाला प्रबंधन समिति की सदस्याएं प्रमिला, सपना पोथल, लक्ष्मी, संगीता, माधुरी, मधु राठौर तथा स्व सहायता समूह की कोषाध्यक्ष श्रीमती पदमिनी अमित व अन्य पालकगणों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित पार्षदों ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। अंत में सभी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!