Shaji Thomas
बिलासपुर, 8 जुलाई 2025:भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन, बिलासपुर (भारतीय मजदूर संघ) द्वारा एक आवश्यक सूचना जारी कर यह स्पष्ट किया गया है कि दिनांक 09 जुलाई 2025 को अन्य श्रमिक संगठनों द्वारा बुलाई गई देशव्यापी हड़ताल में भारतीय मजदूर संघ शामिल नहीं है। संगठन ने इसे हड़ताल की राजनीति से प्रेरित बताया है और इससे स्वयं को अलग रखते हुए मजदूरों से कार्य पर बने रहने की अपील की है।
संघ के महामंत्री रमेश गुरुद्वान द्वारा जारी इस सूचना में कहा गया है कि सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ता बंधुओं और श्रमिक साथियों से अनुरोध किया जाता है कि वे दिनांक 09/07/2025 को अपने-अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहें और देश तथा उद्योग के विकास में अपना योगदान देते रहें।
सूचना में यह भी दोहराया गया कि यह हड़ताल भारतीय मजदूर संघ का हिस्सा नहीं है, और इससे किसी प्रकार की भ्रांति से बचने की आवश्यकता है।संघ द्वारा जारी सूचना की प्रमुख बातें:09 जुलाई की हड़ताल से भारतीय मजदूर संघ असंबद्ध है।सभी कर्मचारी अपनी नियमित ड्यूटी पर उपस्थित रहें।हड़ताल को राजनीतिक प्रेरणा से प्रेरित बताया गया है।संगठन ने औद्योगिक विकास को प्राथमिकता देने की अपील की है।यह सूचना सभी संबद्ध पदाधिकारियों, यूनिटों और सदस्य संगठनों को भी भेजी गई है ताकि किसी भी प्रकार की असमंजस की स्थिति उत्पन्न न हो।
रिपोर्ट: कोयलांचल संवाददाता, बिलासपुर
