Shaji Thomas

दीपका, 7 जुलाई 2025दीपका कॉलोनी में लंबे समय से व्याप्त जलभराव, जर्जर सड़क और बदहाल सफाई व्यवस्था के विरोध में सोमवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया।

विधायक प्रतिनिधि नीलेश साहू एवं पार्षद हिमांशु देवांगन के नेतृत्व में सुबह 10 बजे से दीपका रेलवे क्रॉसिंग एवं कॉलोनी पहुंच मार्ग गौरव पथ पर यह धरना शुरू हुआ, जो लगभग 6 घंटे तक चला।जनता की मांगों को लेकर कुछ दिन पूर्व ही विधायक प्रतिनिधि द्वारा एसईसीएल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें रेलवे क्रॉसिंग पर बैरिकेड्स गार्ड की तैनाती, नियमित सफाई व्यवस्था, कीचड़ से निजात और बारिश के चलते खराब हुए मार्ग की शीघ्र मरम्मत की मांग की गई थी।

ज्ञापन में चेतावनी दी गई थी कि यदि तीन दिन के भीतर कार्य प्रारंभ नहीं हुआ, तो आंदोलन किया जाएगा।चेतावनी के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण सोमवार को प्रदर्शन हुआ, जिससे दीपका कॉलोनी मार्ग पर आवागमन बाधित रहा।

आंदोलन की गंभीरता को देखते हुए एसईसीएल गेवरा सिविल विभाग के महाप्रबंधक रविचंद्रा स्वयं प्रदर्शन स्थल पहुंचे और समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर जेसीबी मशीन लगाकर रास्ते से कीचड़ हटवाया गया।

हालांकि प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार गेवरा प्रबंधन द्वारा केवल आश्वासन दिए गए हैं, लेकिन स्थायी समाधान नहीं हुआ। अब देखना होगा कि इस बार धरना प्रदर्शन के बाद समस्याओं का स्थायी हल निकलता है या फिर नागरिकों को फिर से आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।

कोयलांचल समाचार, दीपका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!