दीपका, 6 जुलाई 2025:कोरबा जिले में बीते 24 घंटों से जारी मूसलाधार बारिश ने एसईसीएल दीपका खदान के संचालन को गंभीर रूप से प्रभावित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, आज सुबह 9:00 बजे से कोल और ओवरबर्डन (ओबी) का उत्पादन पूरी तरह से बंद हो गया है।लगातार बारिश के कारण खदान क्षेत्र में ओबी स्लाइडिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे खनन कार्य खतरे में पड़ गया है। इसके साथ ही खदान में बारिश का पानी भर जाने के कारण वहां काम कर पाना असंभव हो गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए खदान प्रबंधन ने अस्थायी रूप से उत्पादन कार्य को रोक दिया है।

उधर, प्रगति नगर कॉलोनी भी इस जलप्रलय से अछूता नहीं रही। क्षेत्र में गली-मोहल्लों से लेकर मुख्य मार्गों तक जलभराव की स्थिति बन गई है। लोग घरों में कैद हो गए हैं और जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन और प्रबंधन से तत्काल जल निकासी एवं सुरक्षा उपायों की मांग की है। हालांकि, खदान प्रबंधन द्वारा स्थिति पर नजर रखते हुए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन जब तक बारिश नहीं थमती, हालात सामान्य होने की संभावना कम है।
इस प्राकृतिक आपदा ने कोरबा के औद्योगिक उत्पादन पर भी गहरा असर डाला है, जिससे आर्थिक हानि की संभावना जताई जा रही है।
