कोरबा: गेवरा-दीपका माइन बाउंड्री क्षेत्र में कोयला चोरी के प्रयास के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो युवकों की जान चली गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह घटना कल देर रात या आज सुबह की बताई जा रही है।स्थानीय पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदी बाजार और मुंडापार बाजार के रहने वाले तीन युवक—विशाल यादव (18), धन सिंह कंवर (24) और साहिल धनवार (19)—बिना अनुमति के माइन क्षेत्र में घुस गए थे। यहां वे कोयला चोरी की नीयत से पहुंचे थे। ज्ञात हो कि माइन बाउंड्री क्षेत्र में कुछ स्थानों पर कोयले की परतें 15 से 25 फीट तक ऊँची होती हैं।संभावना है कि कोयला निकालते समय दीवारनुमा कोयले की परत भसक गई और उसके नीचे दबने से यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना में विशाल यादव और धन सिंह कंवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साहिल धनवार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि युवक सुरक्षा नियमों की अनदेखी करते हुए माइन क्षेत्र में चोरी-छिपे घुसे थे।एसईसीएल प्रबंधन ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए आमजन से अपील की है कि वे इस प्रकार की जोखिमपूर्ण और अवैध गतिविधियों से दूर रहें और किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!