कोरबा, छत्तीसगढ़।कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए श्री दिलीप राठौर को शासकीय महाविद्यालय, हरदीबाजार में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। इसके साथ ही उन्हें महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के सदस्य के रूप में नामांकित करने का अनुरोध किया गया है।श्री दिलीप राठौर, पिता श्री मदन राठौर, निवासी पुरानी बस्ती, हरदीबाजार, कोरबा, इस प्रतिनिधित्व के माध्यम से क्षेत्रीय शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।सांसद महंत के इस कदम को जनसरोकारों से जुड़ाव और शैक्षणिक संस्थानों में सहभागिता बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक पहल माना जा रहा है।