झाबर/पूर्व राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष ज्योति नंद दुबे एवं जिला पंचायत सदस्य विनोद कुमार यादव ने झाबर सहित वार्ड क्रमांक 6 के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से वन-टू-वन संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना और विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित समस्याओं को जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा।
प्रतिनिधि मंडल ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समाधान का आश्वासन दिया और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजू प्रजापति, मुकेश जयसवाल, पार्षद सुजीत सिंह, अजय टोप्पो सहित पंचायत के अन्य वार्डवासी एवं स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।