Breaking
Oplus_16908288

हरदी बाजार | 1 मई 2025हरदी बाजार के ईमलीपारा मोहल्ले में एक नवनिर्माण मकान में एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब एक बैल अचानक निर्माणाधीन सैप्टिक टैंक में गिर गया। बताया जा रहा है कि मकान मालिक ने नया सैप्टिक टैंक बनवाया था, जिसे ठेकेदार ने अस्थायी रूप से सेटिंग प्लेट से ढंका था। दुर्भाग्यवश, एक बैल उस प्लेट पर चढ़ गया और उसका वजन न सह पाने के कारण प्लेट टूट गई, जिससे बैल करीब 8 फीट गहरे टैंक में गिर गया।

घटना उस समय हुई जब निर्माण कार्य बंद था और आसपास कोई मौजूद नहीं था, जिससे बैल की आवाज भी किसी ने नहीं सुनी। लेकिन मोहल्ले में निवासरत पं. अमित शर्मा, जो एक गौरक्षक भी हैं, सुबह 10 बजे अपनी कार धोते वक्त बैल की आवाज सुनकर सतर्क हुए। उन्होंने जब टैंक में झांककर देखा तो बैल को फंसा पाया।

इसके बाद उन्होंने तुरंत कलिंगा कंपनी के जीएम विकास दुबे से संपर्क कर मदद मांगी। मौके पर जेसीबी मशीन मंगाई गई और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया। जेसीबी से खुदाई कर एक रैंप बनाया गया और सैप्टिक टैंक की दीवार तोड़कर बैल को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

करीब दो घंटे चले इस अभियान के बाद बैल को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। मोहल्लेवासियों ने टीम की तत्परता की सराहना की और राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!