रायपुर, 1 मई। राजधानी में गुरुवार दोपहर के बाद मौसम ने अचानक करवट ली और चिलचिलाती धूप व उमस से जूझ रहे लोगों को राहत मिली। दोपहर बाद आसमान में अचानक बादल छा गए और तेज़ हवाएं चलने लगीं। इसके साथ ही कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों ने राहत की सांस ली।बारिश के साथ आई ठंडी हवाओं ने जहां मौसम को सुहाना बना दिया, वहीं कुछ स्थानों पर तेज आंधी के कारण घटनाएं भी सामने आईं। नमस्ते चौक क्षेत्र में तेज हवा के कारण एक शेड उड़ गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।मौसम विभाग ने पहले ही आगामी दिनों में हल्की बारिश और आंधी की संभावना जताई थी। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई जिलों में तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जिससे आमजन बुरी तरह परेशान था। मगर बुधवार से ही मौसम में बदलाव के संकेत मिलने लगे थे और गुरुवार की बारिश ने गर्मी से बड़ी राहत दी।मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले 24 से 48 घंटों में प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी आंधी और बारिश की संभावना बनी हुई है। लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से खुले स्थानों पर न जाने की अपील की गई है।
तेज आंधी और बारिश ने दी राजधानी रायपुर को गर्मी से राहत, नमस्ते चौक पर शेड उड़ने से अफरा-तफरी।

ByShaji Thomas
May 1, 2025
