शाजी थामस
बिलासपुर, 15 अप्रैल (SECL) ने सोमवार को खनन अनुशासन के अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए। जारी आदेश के तहत कुल 33 अधिकारियों का स्थानांतरण उनके वर्तमान पद और ग्रेड में किया गया है।
इनमें महाप्रबंधक, मुख्य प्रबंधक एवं वरिष्ठ प्रबंधक स्तर के अधिकारी शामिल हैं। उन्हें SECL के विभिन्न क्षेत्रों — जैसे हसदेव, गेवरा, कुसमुंडा, बिसरामपुर, जोहिल्ला, सोहागपुर और चिरिमीरी — में नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।
प्रमुख रूप से, मनोज कुमार दीपका से हेड क्वार्टर,श्री अरिंदम मुखर्जी को GM Prod/UG/HoD SECL मुख्यालय से GM(CMC)/HoD SECL मुख्यालय में स्थानांतरित किया गया है, जबकि श्री एन. श्रीवास्तव को AGM चिरिमीरी से GM(HRD)/HoD SECL मुख्यालय में पदस्थ किया गया है।
SECL प्रशासन ने सभी स्थानांतरित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे शीघ्रता से नई पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें और 15 दिनों के भीतर अपना ऑनलाइन PAR/PRIDE फॉर्म भरना सुनिश्चित करें।यह आदेश सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति से जारी किया गया है।

