शाजी थॉमस
दीपका में संयुक्त आयोजन समिति के तत्वाधान में 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर धरम लाल टंडन और लाल साय मिरी के नेतृत्व में एक शानदार बाइक रैली निकाली गई। डीजे की धुनों के साथ उत्साह से भरी इस रैली में समाज सेवक उमागोपाल कुमार ने बाबासाहेब के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने की अपील की, जबकि जयंती के उपलक्ष्य में लस्सी, कोल्ड ड्रिंक और पूरी का वितरण कर समारोह को और यादगार बनाया गयायह रैली बाबासाहेब अंबेडकर के योगदान को माल्यार्पण, आदरांजलि देने और सामाजिक समरसता का संदेश फैलाने के लिए आयोजित की गई थी। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के ब्लॉक युवा अध्यक्ष गणेश यूके सहित सैकड़ों युवा और स्थानीय लोग रैली में शामिल हुए। डीजे की मस्ती और अंबेडकर के नारों से गूंजते माहौल ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। समाज सेवक उमागोपाल कुमार ने अपने संबोधन में कहा, “बाबासाहेब का सपना समता और न्याय का समाज था। हमें उनके विचारों को अपनाकर समाज में जागरूकता और एकता लानी होगीरैली के बाद जयंती के उत्सव को और खास बनाने के लिए आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों और स्थानीय लोगों के बीच ठंडी लस्सी, कोल्ड ड्रिंक और स्वादिष्ट पूरी सब्जी का वितरण किया। इस आतिथ्य ने समारोह में चार चाँद लगाए और लोगों के बीच भाईचारे का माहौल बनाया। रैली और आयोजन के समापन पर बाबासाहेब के आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया गया। स्थानीय लोगों ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे सामाजिक एकता और जागरूकता का प्रतीक बताया