दीपका, 12 अप्रैल — हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर दीपका चौक स्थित बजरंग बली मंदिर के समीप पार्षद सुजीत सिंह के द्वारा भक्तजनों के लिए शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गर्मी के इस मौसम में श्रद्धालुओं को राहत देने हेतु आयोजित इस सेवा कार्यक्रम की सराहना की गई।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व खाद्य आयोग अध्यक्ष ज्योति नंद दुबे विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ दीपका क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं श्रद्धालुजन भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल सेवा भावना को प्रकट करना था, बल्कि श्रद्धालुओं के बीच आपसी सद्भाव और भक्ति भाव को भी प्रोत्साहित करना रहा।
हनुमान जयंती पर दीपका चौक में शरबत वितरण कार्यक्रम आयोजित, पार्षद सुजीत सिंह का सराहनीय कदम।

ByShaji Thomas
Apr 13, 2025
