Breaking

शाजी थामस

नई दिल्ली/रायपुर। उपभोक्ता अधिकार संगठन, भारत ने दिनांक 07 अप्रैल 2025 को अपनी स्थापना की 15वीं वर्षगांठ का भव्य आयोजन नई दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशनल क्लब के स्पीकर हॉल में किया। इस विशेष अवसर पर देशभर के सभी राज्यों से संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जन जागरूकता फैलाना और संगठन की अब तक की उपलब्धियों को साझा करना रहा। आयोजन में संगठन की राष्ट्रीय एकता और उपभोक्ता हितों के लिए किए गए कार्यों पर भी प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम में उपभोक्ता अधिकार संगठन, छत्तीसगढ़ ने भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। छत्तीसगढ़ से आए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रदेशाध्यक्ष श्री चन्द्र भूषण मिश्र ने किया। उनके साथ कोरबा जिलाध्यक्ष श्री राहुल प्रसाद, जिलासचिव श्री आशुतोष साहू और सहसचिव श्री शैलेश पासवान जैसे प्रमुख पदाधिकारी भी शामिल हुए।

श्री चन्द्र भूषण मिश्र ने आयोजन के दौरान अपने संबोधन में कहा, “यह आयोजन उपभोक्ताओं के हक की रक्षा करने वाले सभी कार्यकर्ताओं के लिए एक प्रेरणा है। छत्तीसगढ़ संगठन उपभोक्ता हितों के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा।”कार्यक्रम ने न केवल उपभोक्ता जागरूकता को बढ़ावा दिया, बल्कि संगठन के विभिन्न राज्यों के कार्यकर्ताओं के बीच सहयोग और समन्वय को भी प्रोत्साहित किया।यह आयोजन उपभोक्ता हितों की रक्षा के लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!