शाजी थामस
गेवरा क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति द्वारा कोयला एवं खान मंत्री मान. श्री जी किशन रेड्डी जी का स्वागत किया गया। स्वागत के बाद गेवरा क्षेत्र के कर्मचारियों से संबंधित प्रमुख मांग पत्र सौंपे गए गेवरा क्षेत्रीय सलाहकार समिति के एचएमएस संगठन से श्री रेशमलाल यादव,एस डी मानिकपुरी, एटक संगठन से दीपक उपाध्याय , एल पी अघरिया , इंटक संगठन से गोपाल यादव,देमंत मिश्रा, बी एम एस संगठन से प्रीतम राठौर , मदन सिंह, सीटू संगठन से अजय प्रताप सिंह जनाराम कर्ष शामिल रहें।
संयुक्त यूनियन ने विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान की माँग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। संगठन ने कंपनी प्रबंधन और प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग की है।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से निम्नलिखित माँगें रखी गईं:
1. जनरल असिस्टेंट (जनरल मजदूर केटे-1) के रूप में नियुक्त कर्मचारियों को प्रोबेशन अवधि पूरी होने पर योग्यता अनुसार पदोन्नति दी जाए।
2. कोयला परिवहन हेतु वैकल्पिक बायपास सड़क का निर्माण किया जाए जिससे बस्तियों के पास से भारी वाहनों का संचालन बंद हो और दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
3. गेवरा़ क्षेत्र में माइनिंग महाविद्यालय की स्थापना की जाए ताकि स्थानीय विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु बाहर न जाना पड़े।
4. ठेका मजदूरों को हाईपावर कमेटी के निर्णयानुसार नियमित वेतन और वेतन पर्ची प्रदान की जाए। साथ ही सी.एम.पी.एफ. खाता खोलने की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाए।
5. भूमि-विस्थापितों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए।
कंपनी को बार-बार आंदोलन व खदान बंदी से भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। अतः स्थानीय स्तर पर उप-हेडक्वार्टर स्थापित कर सक्षम अधिकारियों की नियुक्ति की जाए ताकि समस्या का तत्काल निराकरण हो सके।