आज भारत सरकार के केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीजी किशन रेड्डी जी के गेवरा अल्प प्रवास दौरे के दरमियान गेवरा हाउस में उनसे सौजन्य मुलाकात करते हुए सर्वप्रथम उनका अभिनंदन और स्वागत किया तत्पश्चात क्षेत्रीय कई ज्वलंत समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय मुख्यालय के सांसद प्रतिनिधि पोशाक दास महंत एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री रजनीश तिवारी ने अलग-अलग ज्ञापन सौंपते हुए बिंदुवार माननीय मंत्री जी से मांग किया सर्वप्रथम एशिया का सर्वाधिक कोयला उत्पादन करने वाला गेवरा दीपका क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय की मांग डिप्लोमा अभियंताओं की नोशनल सीनियरिटी के समाधान को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा एवं समाधान की मांग एम्स के तर्ज में गेवरा दीपका क्षेत्र के लिए एक बड़ा अस्पताल स्वीकृत किए जाने हेतु मांग, सीसीएल रेडियस से अंतर्गत 10 किलोमीटर की रेंज में रहने वाले गरीब असहाय निशुल्क उपचार कराई जाने की मांग निर्धन असहाय लोगों को पाठ्यक्रम को आगे बढ़ते हुए एक सेंट्रल लाइब्रेरी उपलब्ध कराए जाने की मांग 2 लाख के अंतर्गत आने वाले ठेका कार्यों में क्षेत्रीय लोगों को भाग लेते हुए पूर्व की भांति ठेका बहाली किए जाने हेतु मांग प्रदूषण नियंत्रण हेतु एवं भूमि स्थापित की समस्या को पूर्णता निराकरण करनी बाबत आवेदन देते हुए माननीय मंत्री जी का ध्यान आकर्षण कराया और मांग किया समस्त मांगों को माननीय मंत्री जी ने गंभीरता से सुनते हुए आगामी समय में क्रमशः विचार करते हुए यथा उचित कदम उठाने की बात कही
केंद्रीय कोयला मंत्री गेवरा प्रवास के दौरान पोषक दास महंत एवं रजनीश तिवारी ने सौंपे ज्ञापन।

ByShaji Thomas
Apr 11, 2025
