कोरबा/गेवरा:भारत सरकार के केंद्रीय कोयला मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी के गेवरा आगमन के दौरान उनके कार्यक्रम का एक मानवीय और सराहनीय पहलू सामने आया।
खदान निरीक्षण के पश्चात उन्होंने दोपहर का भोजन कोयला खदान में कार्यरत कर्मचारियों के साथ कैंटीन में बैठकर किया, जिससे कर्मचारियों में खासा उत्साह देखा गया।
भोजन के दौरान शावेल ऑपरेटर अजित कुमार, डोजर ऑपरेटर एम.एम. जॉर्ज सहित अन्य कर्मचारी भी उनके साथ मौजूद रहे।
इस आत्मीय वातावरण में मंत्री जी ने अपने मोबाइल से कर्मचारियों के साथ सेल्फी ली, और कहा कि –”कोयला कर्मचारियों के साथ भोजन करना मेरे लिए एक बेहद सुखद अनुभव रहा। ये वही लोग हैं जो देश की ऊर्जा रीढ़ हैं और उनके साथ समय बिताना सम्मान की बात है।
इस सादगीपूर्ण और भावनात्मक जुड़ाव से कोयला मंत्रालय के शीर्ष स्तर पर कर्मचारियों के प्रति सकारात्मक सोच और सम्मान का भाव परिलक्षित होता है।मंत्री जी की यह पहल कर्मचारियों के मनोबल को नई ऊर्जा प्रदान करने वाली साबित हुई है।
