शाजी थामस
कोरबा/दीपका:भारत सरकार के केंद्रीय कोयला मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी के प्रथम गेवरा आगमन पर नगर पालिका परिषद दीपका के पार्षद एवं भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य अरुणीश तिवारी ने उनका गेवरा हाउस में आत्मीय स्वागत कर भेंटवार्ता की और क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर कोयला मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि भारत की सबसे बड़ी कोयला खदान गेवरा-दीपका से देशभर में कोयले की आपूर्ति की जाती है, लेकिन इसके बावजूद क्षेत्र में भारी धूल, डस्ट और प्रदूषण की समस्या व्याप्त है। जिससे हर तीसरा नागरिक बीमारियों की चपेट में आ रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए ठोस एवं कारगर कदम उठाए जाएं।इसके साथ ही उन्होंने दीपका क्षेत्र में एक केंद्रीय विद्यालय खोलने तथा दीपका से पाली रोड होते हुए डूमरकछार तक सड़क का चौड़ीकरण करते हुए फोरलेन सड़क निर्माण की मांग भी की।
इस महत्वपूर्ण भेंटवार्ता में वरिष्ठ श्रमिक नेता सतीश राठौर, भाजपा नेता ओमप्रकाश जायसवाल सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।केंद्रीय कोयला मंत्री श्री रेड्डी ने सभी विषयों को गंभीरतापूर्वक सुना और आवश्यक पहल का सकारात्मक आश्वासन दिया।