Breaking

दीपका, 2025 – नगर पालिका दीपका द्वारा राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 9 में जनसमस्या निवारण शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्री सुजीत सिंह स्वयं मौजूद रहे और नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना व संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।राज्य शासन द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार, “संवाद से समाधान” की भावना के साथ नगरीय निकायों को निर्देशित किया गया है कि नागरिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इसी उद्देश्य से दीपका नगर पालिका ने वार्डवार जनसमस्या निवारण शिविरों की श्रृंखला शुरू की है।शिविर में राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, वृद्धावस्था एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन अनुज्ञा, नामांतरण, स्वरोजगार से संबंधित मामलों सहित अन्य नागरिक सुविधा संबंधी प्रकरणों का समाधान किया गया। साथ ही जलापूर्ति में लीकेज, नालियों की सफाई, सड़कों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट्स की खराबी, सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई जैसी समस्याओं पर भी चर्चा की गई।शिविर में स्थानीय नागरिकों की सहभागिता उत्साहजनक रही। नागरिकों ने पार्षद श्री सुजीत सिंह एवं नगर पालिका प्रशासन की इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन होता रहेगा, जिससे समस्याओं का समाधान समय पर मिल सके।नगर पालिका दीपका द्वारा यह प्रयास न केवल प्रशासनिक उत्तरदायित्व के निर्वहन की दिशा में एक सार्थक कदम है, बल्कि नागरिकों के साथ सीधा संवाद स्थापित करने का प्रभावी माध्यम भी बन रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!