सुशासन तिहार 2025 के तहत जनसमस्या निवारण में शमिल होने आवेदन देने ,लाभ लेने व समस्याओं के निराकरण हेतु -*नगर पालिका परिषद ,दीपका के वार्ड 16 में दिनांक 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 को सतनाम प्रांगण गेवरा दीपका में राज्य शासन द्वारा जनसमस्य समस्याओं का समाधान संवाद से समाधान तक आयोजन के लिए नगरीय निकायों को जारी परिपत्र में निर्देशित किया गया है कि स्थानीय रहवासियों को नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना निकाय का मुख्य दायित्व है। जिसमे नल कलेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, स्वरोजगार के प्रकरण तथा कई विविध छोटे-छोटे कार्य होते हैं, जिनका निराकरण शीघ्र अपेक्षित होता है। इनके साथ ही जलापूर्ति में लीकेज, नलों में पानी न आना, नालियों व गलियों की सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन, टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत, सड़कों के गड्ढे पाटना, स्ट्रीट लाइट्स का बंद रहना जैसी समस्याएं भी होती हैं। वार्डवार जनसमस्या निवारण शिविरों का उद्देश्य इन समस्याओं के निराकरण के साथ ही नागरिकों को जरूरी जन सुविधाएं उपलब्ध कराना भी है आप सभी से अनुरोध है की आप सभी अधिक से अधिक संख्या में आवेदन कर विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ लेने व समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर स्थल में अवश्य पहुंचे।
नगर पालिका परिषद दीपका वार्ड क्र. 16 के पार्षद हिमांशु देवांगन ने कॉलोनी वासियों से किया अपील।

ByShaji Thomas
Apr 8, 2025
