Shaji Thomas
कोरबा/प्रगतिनगर:राम नवमी के पावन अवसर पर प्रगतिनगर युवा समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें नगरवासियों की भारी सहभागिता देखने को मिली। शोभायात्रा का शुभारंभ दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर (पुराना MQ) से हुआ, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई बी टाइप स्थित शिव मंदिर में समापन तक पूरे क्षेत्र को राममय कर गई।
शोभायात्रा में राम भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, जिसने आयोजन को श्रद्धा, भक्ति और उत्सव का केंद्र बना दिया। ढोल-नगाड़ों की गूंज, जय श्रीराम के नारों और आकर्षक झांकियों के साथ नगर का वातावरण भक्तिमय हो उठा।
प्रगतिनगर युवा समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक एकता का संदेश भी दिया। श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे नगर में पर्व का उल्लास बिखेरा।
इस आयोजन को सफल बनाने में समिति के सदस्यों एवं नगरवासियों की सराहनीय भूमिका रही, जिसने राम नवमी को एक यादगार उत्सव में तब्दील कर दिया।
