शाजी थॉमस
दीपका (कोरबा):
रामनवमी के शुभ अवसर पर जहां एक ओर दीपका-गेवरा क्षेत्र में हिन्दू समुदाय द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई, वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय ने आपसी भाईचारे और गंगा-जमुनी तहज़ीब की अनूठी मिसाल पेश की।
पाली रोड दीपका स्थित अजमेरी टायर वर्कशॉप में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के स्वागत हेतु खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया। इस आयोजन के प्रमुख संयोजक मोहम्मद परवेज अली अंसारी रहे, जिनके नेतृत्व में श्रद्धालुओं को प्रेमपूर्वक खिचड़ी खिलाकर स्वागत किया गया।
इस आयोजन ने न सिर्फ सामाजिक समरसता को बल दिया, बल्कि क्षेत्र में सांप्रदायिक एकता और सौहार्द्र का संदेश भी दिया। श्रद्धालुओं ने भी मुस्लिम समाज द्वारा किए गए इस स्वागत को सराहा और कहा कि यही भारत की असली ताकत है – विविधता में एकता।
रामनवमी के इस पावन पर्व पर दो समुदायों के बीच इस प्रकार का भाईचारा देख नगरवासियों ने भी आयोजन की प्रशंसा की और इसे दीपका की मिट्टी में रचे-बसे मेल-मिलाप की परंपरा का प्रतीक बताया।
इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि धर्म अलग हो सकते हैं, लेकिन इंसानियत और भाईचारा सबको जोड़ने का काम करता है।