कोरबा/दीपका:SECL की कोयला खदानों में सुरक्षा व्यवस्था को दरकिनार करते हुए असामाजिक गतिविधियां बेरोकटोक चल रही हैं। बीते दिनों जिस अवैध शराब कारोबार की ओर ध्यान आकृष्ट किया गया था, उस पर दीपका पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शराब विक्रेता को धर दबोचा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 4 अप्रैल को दीपका खदान क्षेत्र में घूम-घूमकर अवैध शराब बेच रहे आरोपी मनोज कुमार पांडेय (पिता मोहन पांडेय, उम्र 40 वर्ष, निवासी सुभाष नगर, दीपका) को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने उसके कब्जे से 34 पाव देशी प्लेन शराब और 850 रुपये नगद बिक्री की रकम जब्त की है।इस मामले ने एक बार फिर से CISF की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जो खदान क्षेत्र की सुरक्षा के लिए तैनात है। सवाल उठ रहा है कि जब खदान क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियां चल रही हैं तो आखिर CISF की निगरानी प्रणाली कहां चूक रही है ? यह मामला केवल दीपका खदान का नहीं है, बल्कि सूत्रों के अनुसार SECL की अन्य खदानों में भी इस तरह की अवैध गतिविधियां जारी हैं।
पुलिस की यह कार्रवाई निश्चित रूप से सराहनीय है, लेकिन साथ ही यह बड़ी जिम्मेदारी सुरक्षा एजेंसियों पर भी डालती है कि वे अपनी भूमिका का ईमानदारी से निर्वहन करें और खदान क्षेत्रों को असामाजिक तत्वों से मुक्त रखने की ठोस व्यवस्था सुनिश्चित करें।